शिवपुरी।
शहर कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा बिजली समस्या को लेकर 20 मार्च को
कष्टमगेट स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक धरना
प्रदर्शन किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा द्वारा जारी
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शहर कांग्रेस आमज
न की पीड़ा को महसूस कर
रही है कि जनता कहीं ना कहीं बिजली की समस्या से आहत है यह प्रदर्शन इसलिए
भी होगा क्योंकि मप्र विद्युत मण्डल द्वारा आमजन को आए दिन मनमाने बिजली
बिल देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है इसमे प्रमुख रूप से बिल के साथ
जुडऩे वाली आंकलित खपत, मीटर बंद रहे फिर भी बिल देना, स्पीडोमीटर की तरह
मीटर बढऩा आदि शामिल है इसे लेकर शहर कंाग्रेस द्वारा विद्युत विभाग के
वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा और इन प्रमुख समस्याओं के
निदान की मांग की जाएगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल,
महिला कांग्रेस, यूथ कंाग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग,
अनु.जाति/जनजाति एनएसयूआई आदि ने आमजन से इस धरना प्रदर्शन में अधिक से
अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Be First to Comment