भागवत कथा एवं सर्व मंगला संतोषी महोत्सव 1 से
खनियाधाना। नगर के सिद्ध स्थल धंधोरा मन्दिर पर सिद्वेश्वरी माँ सन्तोषी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस (वर्षगाँठ) के शुभ अवसर पर श्री 1008 श्री संगीतमय श्रीमद भागवत कथा एवं नवचन्डी यज्ञ का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास से मनाया जायेगा.
नवचंडी यज्ञ का आयोजन बाहर से पधारे हुये पंडितो द्वारा होगा तथा बाहर से पधारे हुये विद्वारों के द्वारा प्रवचन होंगे। भागवत प्रवकता के रूपी में साध्वी रमा आस्थाजी (सागर), यज्ञाचार्य पं. श्री रामेश्वर दयाल जी शास्त्री (झाँसी) रहेंगे। आयोजन 1 दिसम्बर से प्रारंभ किया जाएगा जो कलश स्थापन एवं माताजी का मंत्रो द्वारा स्नान के साथ प्रारंभ होगा। 2 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे माँ की शोभायात्रा एवं पंचाँग पूजन मंडप प्रवेश एवं संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ(कथा का समय दोप. 1 बजे से 5 बजे तक) 7 दिसम्बर को भजन मंडी द्वारा रात्रि में कार्यक्रम किये जाएंगे, 8 दिसम्बर को अग्निवास, ग्रहशांति, 9 दिसम्बर को पूर्णाहुति एवं भण्डारे एवं कन्याभोज का आयोजन कराया जाएगा।
खनियाधाना। नगर के सिद्ध स्थल धंधोरा मन्दिर पर सिद्वेश्वरी माँ सन्तोषी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस (वर्षगाँठ) के शुभ अवसर पर श्री 1008 श्री संगीतमय श्रीमद भागवत कथा एवं नवचन्डी यज्ञ का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास से मनाया जायेगा.
नवचंडी यज्ञ का आयोजन बाहर से पधारे हुये पंडितो द्वारा होगा तथा बाहर से पधारे हुये विद्वारों के द्वारा प्रवचन होंगे। भागवत प्रवकता के रूपी में साध्वी रमा आस्थाजी (सागर), यज्ञाचार्य पं. श्री रामेश्वर दयाल जी शास्त्री (झाँसी) रहेंगे। आयोजन 1 दिसम्बर से प्रारंभ किया जाएगा जो कलश स्थापन एवं माताजी का मंत्रो द्वारा स्नान के साथ प्रारंभ होगा। 2 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे माँ की शोभायात्रा एवं पंचाँग पूजन मंडप प्रवेश एवं संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ(कथा का समय दोप. 1 बजे से 5 बजे तक) 7 दिसम्बर को भजन मंडी द्वारा रात्रि में कार्यक्रम किये जाएंगे, 8 दिसम्बर को अग्निवास, ग्रहशांति, 9 दिसम्बर को पूर्णाहुति एवं भण्डारे एवं कन्याभोज का आयोजन कराया जाएगा।
Be First to Comment