
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस (कोविड- 19) के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर कार्यालय में 24ग्7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उक्त कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री आर.बी.सिंह की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई जाती है। श्री सिंह कंट्रोल रूम में प्रतिदिन निर्धारित समयावधि में ड्यूटी पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट जिला पंजीयक एवं प्रभारी अधिकारी (कंट्रोल रूम) श्री आर.डी.वर्मा को अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
Be First to Comment