शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी शहर हेतु सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 पेशेंट हेतु इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस सेवा शुरू की गई है जो कोई भी सीनियर सिटीजन घर में अकेले हैं एवं उन्हें जरूरी सामान एवं दवाइयों की आवश्यकता है तथा बाहर जाने में असमर्थ है उनके सहायतार्थ एक हेल्पलाइन नंबर 7049123434 शुरू किया गया है। जिसमें शिवपुरी पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन के घर पर पहुंचकर उसको दवाईयां एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी।
साथ ही साथ कोविड-19 पेशेंट हेतु एमरजेंसी की स्थिति में शिवपुरी सिटी हेतु पुलिस एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है कोई भी कोविड पॉजिटिव पेशेंट जिसे हॉस्पिटल जाना अति आवश्यक है वह नंबर 7049123434 पर कॉल कर एंबुलेंस बुला सकता है, इसी नंबर पर दोनों सेवाएं शिवपुरी पुलिस की ओर से दी जाएंगी।
Be First to Comment