Press "Enter" to skip to content

कोरोना के विरुद्ध युद्ध- कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मदकपुरा एवं बड़ोदी में 168 लोगों को टीका लगा / Shivpuri News

बड़ोदी आदीवासी बस्ती में 45 साल से ऊपर के 80 लोगो को उनकी भ्रांतियां अंधविश्वास दूर करके टीका लगवाया


 

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान बड़ी तेज गति से चलाया जा रहा है उसी के तहत आज बडोदी एवं मदक पुरा में 45 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण कराया सुपोषण सखी श्रीमती रचना लोधी द्वारा घर घर जाकर लोगों को समझाइश दी की किसी भी प्रकार के तेज बुखार खांसी जुखाम एवम् शरीर में दर्द होना ,दस्त लगना, स्वाद चला जाना जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं तो अपनी जांच अवश्य कराएं और अपने घर में रहे बाहर ना निकले एवम् मास्क लगा कर रहे और अपने छोटे बच्चों को संक्रमित होने से बचाएं। चूंकि पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है इसीलिए स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिल संगठन, स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के द्वारा संयुक्त रुप से आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्र मदकपुरा एवं बड़ौदी पर कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे टीम के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में 168 लोगों को (45 वर्ष से अधिक उम्र के) बेक्सीन लगी ऑब्जरवेशन रूम में वॉलंटियर पूजा शर्मा के द्वारा लोगों को समझाया गया कि मास्कजरूर लगाना है हाथों को साबुन से बार-बार धोना है और 2 गज की दूरी का पालन अवश्य करना है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलना है।

कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के साहब सिंह , रचना लोधी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन एवम् पर्यवेक्षक निवेदिता मिश्रा द्वारा बड़ौदी आदिवासी बस्ती में लोगों को किसी व्यक्ति ने भ्रम फैला दिया की गौशाला में टीका लगाने से चार पांच लोग गंभीर बीमार पड़ गए थे तो आदीवासी परिवार टीका लगवाने से मना कर रहे थे तो टीम ने लोगो को समझाया और जिन लोगों को यहां पहले टीका लग चुका है उन लोगों को सामने करके इनकी आमने सामने बात कराई तब आदिवासी परिवार टीका लगवाने के लिए राजी हो गए और बारी-बारी से टीकाकारण स्थल पहुंचे। दोनो जगह टीकाकरण के कार्य को एएनएम अंजू, आरती कबीर के साथ इस कार्य में पूर्ण सहयोग के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रजनी वर्मा एवम् रजनी सेन , आशा कार्यकर्ता सरवदी जाटव, पूजा लोधी, रेखा रजक, अनीता पाल, सुपोषण सखी नीलम प्रजापति, रचना लोधी, शक्तिशाली महिला संगठन से पूजा शर्मा, साहव सिहं धाकड, राकेश राजे ने सुबह 8 बजे से शाम 5.30 तक सहयोग किया इस अवसर पर पर्यवेक्षक निवेदिता मिश्रा, डा संजय ऋषिश्वर एवं सुनील जैन ने टीम का मनोबल बड़ाया

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!