नई-नई योजनाएं और तकनीक इजाद की जा रही है, ताकि किसान समृद्ध बन सके।
सरकार विपरित परिस्थितयों में भी किसानों के साथ है। कुछ समय पहले प्याज
सड़कों पर फेंके गए, बावजूद किसानों का प्याज समर्थन मूल्य पर खरीदकर उन्हें
आर्थिक संकट से उबारा। यह बात राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि
विश्वविद्यालय ग्वालियर के 9वें स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री गौरीशंकर
बिसेन ने कही। विश्वविद्यालय की कृषि संकाय की अधिष्ठाता डॉ.मृदुला
बिल्लौरे, झाबुआ के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.आईएस तोमर, पादप संरक्षक
वैज्ञानिक डॉ.आरके यादव, उन्नत किसान अशोकनगर के राजपालसिंह नरवरिया, धार
के दिनेश पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, झाबुआ के बालाराम पाटीदार, तथा राज्य
स्तर पर रजत पदक प्राप्त छात्र मनीष शर्मा को सम्मानित किया।





Be First to Comment