बामोरकलां। बामौरकला में 22 मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। जिसमें बामौरकलां के नवयुवकों में बड़ा उत्साह दिखा। आज 90 डोज लगे। आज का पहला डोज ऋतु जैन/मोनू मेडिकल, मनमोहन शर्मा (ग्राम सचिव ), नीलेश शर्मा, राजकुमार तिवारी, राजेश शर्मा (शिक्षक) आदि को लगा और अंतिम डोज कुमारी कृतिका जैन/ कीर्ति कुमार जैन ने लिया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में स्लॉट बुक करते समय 8 से 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन पिन कोड की त्रुटि के कारण नहीं लग सके। क्योंकि बामौर कलां का पिन कोड 473785 है जबकि बामौरकलां का पिनकोड 473581 प्रदर्शित हो रहा था जो कि रन्नौद का है इस कारण कुछ लोंगो के गलत स्लॉट बुक हो गये। इस कारण से कुछ रन्नौद के रजिस्ट्रेशन बामौरकलां केंद्र पर हो गए।
माध्यमिक विद्यालय बामौरकलां पर प्रातः 9 बजे के पहले ही टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं। तैयारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग से श्री अमित कुमार सोनी, श्री कृष्ण शर्मा, पवन सुर, कुजूर सिस्टर, आशा कार्यकर्ता में श्री मति मालती सेन, नीलम नामदेव एवं रामदेवी साहू उपस्थित रहीं।
Be First to Comment