शिवपुरी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र शिवपुरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए 20 मई को कोविड-19 टीकाकरण हेतु 15 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।
उक्त 15 स्थानों में होटल सोन चिरैया ग्वालियर बायपास, होटल पी.एस. रेसीडेंसी, रामराजा विवाह घर, हवाई पट्टी के पास, होटल स्टार गोल्ड, शिवमंदिर टॉकीज नवग्रह मंदिर के पास कमालगंज, संस्कार स्कूल, गुरुद्वारा के पीछे महावीर नगर, जैसवाल जैन भवन शंकर कॉलोनी, अग्रवाल धर्मशाला बदरवास, शासकीय उत्कृष्ट बालक हायर सेकेंडरी स्कूल करैरा, माध्यमिक विद्यालय स्कूल क्रमांक-2 खनियाधाना, अग्रवाल धर्मशाला कोलारस, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर, मामा मैरिज गार्डन सोनीपुरा पोहरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतनवाड़ा शामिल है।
Be First to Comment