
बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव व आशा कार्यकर्ता की टीम घर-घर सर्वे करेगी
शिवपुरी।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का सर्वे नामजद किया जाएगा। यह सर्वे 30 अप्रैल 2021 तक वार्डवार बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं आशा कार्यकर्ता की टीम बनाकर घर-घर जाकर किया जाएगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे प्रपत्र महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक के माध्यम से संबंधित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के पास जमा किए जाएंगे। जिससे 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण की जानकारी अद्यतन की जाकर टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
24 अप्रैल से 9 मई तक सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान-2 चलाया जाएगा।
Be First to Comment