ट्रेन हादसे पर बड़ी कार्रवाई, 18 सस्पेंड, झांसी के डीआरएम का तबादला
झांसी-कानपुर रेल लाइन पर हुए ट्रेन हादसे को लेकर झांसी रेलवे अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। हादसे को गंभीरता से लेते हुए झांसी डीआरएम एस.के. अग्रवाल का तबादला कर उन्हें रांची भेजा गया है। सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा 18 और अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, डिवीजनल इंजीनियर, सेक्शनल इंजीनियर, एसएसई, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 18 अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। हालांकि, इस मामले में जब अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। रविवार की सुबह झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर हुए हादसे में 150 यात्रियों की मौत हुई थी।
इस हादसे में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है। कानपुर के हैलट अस्पताल में अभी भी करीब आधा दर्जन घायल लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस बीच दुघर्टना के बाद रेलकर्मियों की काफी कोशिशों के बाद मंगलवार को कानपुर-झांसी रेल मार्ग पूरी तरह से सामान्य हो गया है।
एनसीआर के जन सम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने यह जानकारी दी है। पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार आधी रात के बाद कानपुर-झांसी मार्ग की रेल पटरी ठीक हो गई। उसके बाद सबसे पहले इस मार्ग पर परीक्षण के तौर पर कानपुर से एक खाली मालगाड़ी रवाना की गई।
Be First to Comment