Press "Enter" to skip to content

यादगार क्रिकेट मैच : शानै का बैटिंग-बॉलिंग में जलवा, अकेले ही बना दिए 160 रन

यादगार क्रिकेट मैच : शानै का बैटिंग-बॉलिंग में जलवा, अकेले ही बना दिए 160 रन

दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में हुए एक क्रिकेट मैच दर्शकों के लिए बेहद यादगार बन गया. टीम की एक खिलाड़ी ने 160 रन बनाए, लेकिन बाकी के खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए.
इसके बाद इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और विरोधी टीम को हार का सामना करना पड़ा.केपटाउन में 11 दिसंबर को प्रेटोरिया क्रिकेट ग्राउंड में एक बेहद खास मैच हुआ. साउथ अफ्रीका क्रिकेट ऐसोसिएशन की ओर से यहां अंडर-19 गर्ल्स नेशनल क्रिकेट वीक टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
इसमें ईस्टर्न के खिलाफ पुमालंगा अंडर-19 टीम के लिए शानै ली स्वार्ट ने जोरदार बैटिंग करते हुए 86 बॉल में 160 रन बनाए. ली ने 18 चौके और 12 छक्के लगाए. एक्स्ट्रा 9 रन की बदौलत पुमालंगा ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बैट्समैन खाता नहीं खोल सका.
170 रन का पीछा करने उतरी ईस्टर्न की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी. उसके लिए मैरमन नेगल ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. उनके बाद रोड डि नेसेन ने 19, टमी सकुकुने ने 10 रन की पारी खेली.
बॉलिंग में भी शनै ने कमाल दिखाया. उन्होंने 21 रन देकर दो बैट्समैन को पवेलियन भेजा, जबकि जैमी डि वॉस और जबुलो ने एक-एक विकेट लिए.
इसी साल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड नेशनल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का रिजल्ट भी हैरान कर देने वाला रहा था. क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए थे.
जवाब में बैपचिल्ड टीम एक रन भी नहीं बना सकी. टीम के सारे बैट्समैन महज 20 बॉल का सामना कर सके.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!