शिवपुरी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल नगर प्रखंड द्वारा 26 मई को दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बजरंग दल द्वारा 15 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हरि शंकर दुबे, बजरंग दल शिवपुरी के जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री रमेश कुशवाह, नगर संयोजक निहाल कोडे, नगर सह संयोजक सुनील राठौर, नगर सह संयोजक सचिन मांझी, ग्रामीण सह मंत्री राकेश रावत, शिवाजी खंड मंत्री केशव शर्मा, नितेश रजक, शुभम यादव, विकास राठौर, बृजमोहन गुर्जर, देव यादव, नीतू सिंह बेस, MPBt. अमन महंत, हर्ष शर्मा, पवन यादव, सूरज ओझा, रवि ओझा, गोपी परिहार, विनय चौहान, पिंकल मांझी, पवन बाथम, मुकुल मांझी ने रक्तदान किया।
Be First to Comment