बुचडखाने में कटने जा रही 15 भैसों को लुकवासा पुलिस ने कराया मुक्त
शिवपुरी ।। पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय के कुशल निर्देशन और अनुविभगिय पुलिस अधिकारी श्री भदौरिया के पर्यवेछण में अपराधिक धरपकड़ की सक्रियता के चलते लुकवासा चौकी प्रभारी सोनम रघुवंशी ने अपनी पुलिस टीम के साथ टाटा मिनी बाहन में क्रूरतापूर्ण भरकर कटने के लिए ले जा रहे 15 नग भैसों को बरामद किया है।*
*कोलारस*कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी पुलिस ने शिवनाथ होटल के पास बायपास पर विगत रात्रि बूचडख़ाने ले जाई जा रही15 भैंसों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद मुक्त कराने की सफलता हासिल की है।
उक्त भैंसों को एक टाटा मिनी वाहन में भरकर गुना से आगरा ले जाया जा रहा था।जिसकी कीमत अनुमानित तीन लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 15 पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार को रात्रि के समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बायपास से भैंसों से भरा एक टाटा मिनी वाहन क्रमांक यू पी 85वाय9200गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त वाहन को रोक लिया और बाहन चालक पवनकुमार पुत्र गुलाब सिंह जाट उम्र26 निवासी किरवली थाना चंदेरा जिला आगरा से पूछताछ की और उससे भैंसों का परिवहन करने संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका।
बाद में उसने बताया कि वह गुना से भैंसों को भरकर आगरा स्थित बूचडख़ाने ले जा रहा है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त वाहन को जब्त कर लिया है और भैंसों को मुक्त करा दिया।
थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी,ए एस आई हरिसंकर शर्मा,आरछक जितेंद्र सोनी,महेंद्र रघुवंशी,दीपक बाथम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Be First to Comment