मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश, दो युवकों से 14 लाख के नए नोट बरामद
नोटबंदी के एक महीने बाद भी देश में पुराने नोटों को कमीशन लेकर बदलने का काला खेल जारी है. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने एक ऐसे ही गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों के पास से 15 लाख से ज्यादा राशि जब्त की, जिसमें 14 लाख 40 हजार रुपए के 2000 के नये नोट हैं.
बालाघाट एसपी अमित सांघी ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जागपुर घाट के पास दो व्यक्ति बिना नंबर की एक्टिवा गाड़ी में पुराने नोट को कमीशन पर नयी करेंसी में बदलने की फिराक में घूम रहे है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम को जागपुर घाट पर चेकिंग के लिए तैनात किया गया था. एसपी ने बताया कि नाकेबंदी देख दोपहिया वाहन पर सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा.
तलाशी के दौरान युवकों के पास और गाड़ी की डिक्की में 15 लाख 50 हजार रुपए रखे हुए थे. इन नोटों में 14 लाख 40 हजार रुपए के 2000 के नये नोट हैं. पूछताछ करने पर दोनों युवक नोट के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
एसपी सांघी ने बताया कि, आयकर विभाग को सूचित किया गया है. आयकर विभाग के अफसर अब दोनों युवकों से आगे की पूछताछ करेंगे.
Be First to Comment