Press "Enter" to skip to content

पहली बार एक दिन में 1386 सैंपल, रिकॉर्ड 406 नए मरीज / Shivpuri News

शिवपुरी। रेपिड एंटीजन टेस्ट के साथ आरटी पीसीआर सैंपल टेस्ट भी बढ़ा दिए हैं। बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 1386 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिसमें रिकार्ड 408 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें दो मरीज श्याेपुर और एक गुना जिले का शामिल है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में एक्टिस केस भी बढ़कर 2 हजार 261 हो चुके हैं।

कोरोना महामारी के चलते मार्च 2021 से लेकर 5 मई 2021 तक कुल 1 लाख 1 हजार 195 सैंपल टेस्ट जिले में हो चुके है। इनमें 91 हजार 283 निगेटिव रहे हैं। वहीं बुधवार को 261 मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक कुल 9 हजार 696 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिसमें से 7380 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से होम आइसोलेशन में 1 हजार 641 मरीजों को रखा गया है। कोविड केयर सेंटर में 24 मरीज रह रहे हैं। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 230 और कोविड आईसीयू में 85 कोरोना मरीज भर्ती हैं। जबकि आईसीयू में 36 अन्य गंभीर मरीजों को भर्ती रखा गया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: