बामौरकाला थाना प्रभारी रामराजा तिवारी की कार्यवाही
बामौरकला – बामौरकला पुलिस ने 12 हजार कीमत की 120 लीटर अबैध शराब पकड़ी बामौरकला थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि रविवार की देर शाम मुखविर की सूचना पर गूडर तिराहा बामौरकला के पास एक मारुति 800 गाड़ी यूपी 94 ,4642 रोक कर चेक किया तो आरोपी विद्रेश पुत्र श्यामलाल जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी इमलिया थाना खनियाधाना एवं भागीरथ पुत्र अर्जना आदिवासी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गूडर थाना खनियाधाना के कब्जे से गाड़ी में रखी 4 प्लास्टिक की कट्टीयो में भरी 12 हजार कीमत की 120 लीटर हाथ भट्टी से बनी देशी अबैध शराब जप्त की आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट की कायमी की गई उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी,एएसआई केएस कुशवाहा,एमपीएस सेंगर,प्रधान आरक्षक जशरथ सिंह,आरक्षक सेवाराम पांडेय,जीतेंद्र सिंह जाट,राजेन्द्र सिंह यादव,धर्मेन्द्र सिंह आदि की सरहानीय भूमिका रही
Be First to Comment