शिवपुरी। जिले में मंगलवार को 132 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 32 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह मरीज 1426 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में निकले हैं।
आरटी पीसीआर की 507 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 30 और रेपिड एंटीजन के 919 टेस्ट रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस हैं। कुल 34 में से 2 रिपीट पॉजिटिव हैं। इसी के साथ जिले में कुल 12 हजार 603 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। जबकि मंगलवार को 132 मरीज ठीक होने से अभी तक कुल 11 हजार 770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस भी 731 हो चुके हैं। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 68 मरीज रह गए हैं। आईसीयू में 50 कोरोना व 27 अन्य मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 546 मरीज रह रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अपने रिकार्ड में कोरोना से 102 मौतें स्वीकार की हैं।
Be First to Comment