अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,10 यूनिट हुआ रक्तदान
शिवपुरी-रक्तदान जीवनदान के संदेश को लेकर जन-जन के बीच रक्तदान करने की पहल अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी द्वारा की जा रही है। इस पहल के अनुरूप गत वर्ष के बाद इस वर्ष दूसरा रक्तदान शिविर अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब अध्यक्ष शुभम गर्ग मामा व उनकी सहयोगी टीम के द्वारा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। यहां 10 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया। रक्त कोष में रक्त की कमी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रक्तदाताओं व सहयोगियों का सम्मान भी किया गया जिसमें डॉ.ओ.पी.शर्मा प्रभारी रक्तकोष, योगेश दुबे लैब टैक्नीशियन, श्रीराम कटारे, बीपी अहिरवार,दौलतराम, क्रांति शर्मा, लाखन सिंह धाकड़, बीपी रायकवार बायो कैमिस्ट शामिल है। इन्हें मंचासीन अतिथिद्वयों डॉ.वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ.जीडी अग्रवाल, डॉ.नरहरि प्रसाद, डॉ.अतुल गुप्ता, डॉ.बृजेश मंगल, डॉ.अनूप गर्ग, डॉ.एस.के.बंसल, डॉ.रश्मि गुप्ता, डा.निशा गोयल, डॉ.आकांक्षा जैन, डॉ.दिनेश जैन, सरबाईकल सेवा विशेषज्ञ भरत अग्रवाल (नारियल वाले) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन सभी मंचासीन अतिथियों की सेवाओं के लिए भी स्मृति चिह्न प्रदान कर अग्रवाल फ्रेण्ड्स ने इनकी सेवाओं के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम में म.दे.अग्रवाल समाज के महामंत्री हरिओम जैन, कोषाध्यक्ष अजय बंसल सहित आदित्य बंसल, विनोद गुप्ता, राजेश गोयल रजत, गौरव गोयल, सुदर्शन प्रधान, संदीप गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, सरवन गोयल, गोपाल गुप्ता, प्रांशुल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन सुदर्शन प्रधान ने जबकि आभार शुभम गर्ग ने व्यक्त किया।

Be First to Comment