Press "Enter" to skip to content

100 से अधिक ग्रामीणों को लगी कोरोना वैक्सिन / Shivpuri News

शिवपुरी। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे वेक्सिनेशन अभियान के तहत कोलारस एसडीएम गणेश राम जायसवाल, बीएमओ अल्का त्रिवेदी व नोडल अधिकारी एस के लहारिया के निर्देश व मार्गदर्शन में विकास खंड के ग्राम पडोदा के मतदान केंद्र पर सोमवार को ग्रामीणों 103 ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए वेक्सिनेशन कराया। 

 

वेक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ खरई उपस्वास्थ्य में पदस्थ एएनएम रामदेवी जाटव, दाताराम व राहुल शर्मा का पर्यवेक्षक मुकेश आचार्य , सचिव राहुल शुक्ला व सहसचिव राजेश कुशवाह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिविर में गूगल मीट के माध्यम से नोडल अधिकारी एस के लहारिया ने मोनिटरिंग की। वेक्सिनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यवेक्षक मुकेश आचार्य व सहयोगी शिक्षक आराधना सिंह, रीना शर्मा, भूपेंद्र सिंह राजावत, राम किशन रावत, सचिव राहुल शुक्ला, सह सचिव राजेश कुशवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना कुशवाह, सहायिका अंजू कुशवाहा ने विशेष सहयोग दिया। शिविर में ग्राम के सरपंच देवीलाल चिडार ने भी टीका लगवाया।

इस मौके पर ग्राम के धर्मेंद्र राजावत, विश्वनाथ सिंह, सुरेश, सोनू, मानसिंह, सुमन्त, नृपाल सिंह, रूपसिंह, राजेश, सुनील, कृष्णपाल, मुकेश, जगदीश सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों व नवयुवकों ने वेक्सिनेशन कराया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: