शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी शहर में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों के लिए श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सौजन्य से 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर होटल पीएस के पीछे तैयार करवाया है। जहां संक्रमित मरीजों को रखने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। केशवसिंह तोमर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद सिंधिया शिवपुरी जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत चिंतित है एवं निरंतर जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था भी अशोकनगर गुना व शिवपुरी जिला चिकित्सालयों में करवाई हैं।
Be First to Comment