Press "Enter" to skip to content

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, डायल 100 ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान / Picchore News

शिवपुरी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना पिछोर के अंतर्गत ग्राम कमलपुर में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है उसे अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना डायल-100 कण्ट्रोल रूम शिवपुरी को दी गई, डायल-100 कण्ट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा तत्काल उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.-08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। 

 

डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक माखनलाल और पायलेट भानु कलावत ने मौके पर पहुँचकर पाया कि ग्राम कमलपुर निवासी नरेन्द्र लोधी ने निजी कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को प्राप्त होने पर उसे डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से परिजन के साथ ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर मे भर्ती करवाया गया जहाँ वह उपचारत है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!