-अजवाईन बेचकर वापिस लौट रहे थे किसान
शिवपुरी। बैराड़ के ग्राम दुल्हारा के पास पुलिया पर चार अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे दो किसानों की आंखों में मिर्ची झोंककर उनसे 10 हजार रूपए छीन लिए और उनकी मारपीट कर। वहां से फरार हो गए। पीडि़त किसान पोहरी मंडी से अजवाईन बेचकर अपने घर बाइक से वापिस आ रहे थे, तभी रास्ते में उनके साथ यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 394 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीडि़त घनश्याम पुत्र प्रहलाद धाकड़ निवासी मरोरा खालसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार को वह अपने साथी पदम सिंह धाकड़ के साथ अजवाईन बेचने पोहरी मंडी आया था, जहां उन्होंने अपनी अजवाईन मंडी में बेची और वहां से रूपए लेकर वह बाइक से अपने गांव के लिए रवाना हुए रात्रि करीब 8 बजे जब वह पुजारी फार्म के गेट के पास दुल्हारा गांव पहुंचे। जहां पुलिया पर चार बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और एक बदमाश ने उसकी आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बदमाशों ने उसकी और पदमसिंह की मारपीट शुरू कर दी। बाद में एक बदमाश ने उनकी जेब से 10 हजार रूपए निकाल लिए और वहां से भाग गए।
Be First to Comment