दो हजार रुपए में बिकने की बात आई सामने
शिवपुरी। बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में लगातार हो रहे पेपर लीक को लेकर प्रशासन की पूरी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। आज तो और भी हद हो गई जब कक्षा 10 की हिन्दी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल साइट्स पर परीक्षा से पहले ही छात्रों के बीच पहुंच गया। बताया जा रहा है उक्त पेपर बाजार में दो हजार रूपए में बिका।
आज बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में कक्षा 10 का आखिरी प्रश्र पत्र हिन्दी विषय का था जो परीक्षा शुरू होने के काफी पहले ही सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। यह पेपर वाट्सएप के माध्यम से छात्रों के बीच पहुंचा। इस परीक्षा में यह पहली बार हुआ है कि प्रश्र पत्र का फोटो खींचकर गु्रपों में डाल दिया गया। इससे पहले भी पेपर लीक होने की खबरें आती रही और वस्तुनिष्ठ प्रश्र समेत पेपर कोरे कागज पर वायरल होता रहा है।
इससे पूर्व अंग्रेजी प्रश्रपत्र भी हुआ था वायरल
आज जिस तरह 10 वीं की परीक्षा का हिन्दी का प्रश्रपत्र आउट हुआ है ठीक उसी प्रकार दो दिन पूर्व अंग्रेजी का प्रश्रपत्र भी परीक्षा से पूर्व ही सोशल साइट्स पर आ गया था। उस समय भी प्रश्रपत्र आउट होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीं, लेकिन बावजूद इसके माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड ने उस पर कोई निर्णय नहीं लिया था।
…और विभाग को मिले सिर्फ चार नकल प्रकरण
जहां एक ओर 10 वीं की परीक्षा में लगातार वस्तुनिष्ठ प्रश्र समय से पूर्व आउट होने, प्रश्रपत्र आउट होने की खबरें चलती रहीं, वहीं दूसरी ओर परीक्षा कार्य में नकल रोकने में लगाए गए तमाम अमलों को महज चार ही नकल प्रकरण मिले। प्रशासन यह दावा करने से नहीं चूका कि इस बार परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रही है और परीक्षार्थियों को नकल करने से पूरी सख्ती से रोका जा रहा है जबकि यदि हकीकत जानी जाए तो जब बच्चों को प्रश्नपत्र परीक्षा से पूर्व ही मिल जाएगा तो उन्हें नकल की क्या जरूरत?
Like this:
Like Loading...
Be First to Comment