
फोर व्हीलर और 10 लाख के लिए शादी के 65 दिन बाद बहू को छोड़ा मायके
महिला की रिपोर्ट पर पति, सास और ससुर पर दर्ज हुआ मामला
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित युवती को उसके ससुरालीजनों दहेज में फोर व्हीलर गाड़ी और 10 लाख रुपये के लिए शादी के 65 दिन बाद ही मायके में छोड़ गए और इसके बाद वापस उसे नहीं ले गये। विवाहित युवती की रिपोर्ट पर से कल पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरूचि उम्र 25 वर्ष निवासी कोलारस का विवाह दो वर्ष पूर्व अंकित शर्मा निवासी बलवंतनगर गुना के साथ हुआ था। शादी के समय सरूचि के पिता ने खूब दान दहेज दिया था। शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा सुरूचि से अपने पिता के यहां से दहेज में एक चार पहिया गाड़ी और 10 लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। जब सुरूचि ने दहेज लाने से इनकार कर दिया तो उसका पति अंकित, ससुर विनोद और सास श्रीमती कला प्रताडि़त करने लगे और शादी के 65 दिन बाद सुरूचि को उसके मायके कोलारस छोड़ दिया गया। इसके बाद सुरूचि के पिता ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो कल सुरूचि ने कोलारस थाने पहुंचकर सुसरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ 498 ए, 506, 34 भादवि सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Be First to Comment