करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम करेड़ा में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने 1 करोड़ 24 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जहान सिंह तोमर निवासी पुरानी तहसील के पीछे करेरा ने अपने पार्टनर के साथ होटल मान सरोवर के सामने के जमीन का सौदा एक करोड़ 24 लाख रूपए में 10 दिन पहले किया था। उसके बाद उक्त पैसे का बंटवारा किये बिना जहान सिंह के घर पर ही रखे हुए थे आज रात्रि में की जमीन का सौदा किया था।
आज रात्रि में चोरों ने इस घर को निशाना बनाते हुए घर में रखें 1 करोड़ 24 लाख रुपए पार कर दिए इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Be First to Comment