Press "Enter" to skip to content

पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने गिनाई मोदी सरकार की 1 साल की उपलब्धियां

शैलेंद्र बुन्देला,दतिया 
दतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में 1 साल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने मीडिया के समक्ष शुक्रवार को सर्किट हाउस में गिनाई।
पूर्व मंत्री आर्य ने कहा किदेश में फैले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिस तरह से पीएम मोदी ने देश में लोक डाउन लागू कर सोशल डिस्टेंस  का देश को पाठ पढाया।
 उससे देश में महामारी फैलने से रोकने में काफी सफल रहे। भारत के इस कार्य को समूचे विश्व में मिशाल के रूप में माना जाता है और विश्व के कई देशों ने हमसे कुछ सीखा है। श्री आर्य ने आगे कहा कि देश में वर्षों राज्य करने वाली कांग्रेस की सरकार आज तक कशमीर से धारा 370को नहीं हटा सकी उसे मोदी सरकार ने हटा कर दिखाया एवं मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुरीति से छुटकारा भी दिलाया है। आज मोदी सरकार ने देश के लोगो को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में जो कार्य करने की कोशिश की है उससे देश को बहुत मजबूती मिली है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया,रामजी खरे,रामशरण रूसिया,बद्री प्रसाद साहू,परशुराम शर्मा,मोहन पटवा आदि उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!