Press "Enter" to skip to content

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मड़ीखेड़ा पर 1 जुलाई से शुरू होगा आलीशान होटल

मप्र पर्यटन निगम के सचिव हरिरंजन राव की घोषणा

शिवपुरी।
मध्य प्रदेश पर्यटन सचिव एवं सचिव मुख्यमंत्री मप्र हरिरंजन राव ने आज
मडीखेडा बाँध का अवलोकन किया। श्री राव ने मडीखेडा बाँध पर मप्र सिंचाई
विभाग की लगभग वीरान पडी बिल्डिंग को जल्द ही पर्यटन निगम के आलीशान होटल
में परिवर्तित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 उल्लेखनीय है कि इससे
पूर्व कल ही श्री राव ने नरवर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की
बात नरवर दुर्ग भ्रमण के दौरान कही थी। इसी क्रम में आज मडीखेडा बाँध भ्रमण
के दौरान उन्होंने कहा कि मडीखेडा बाँध प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है।
यह पर्यटकों के लिए एक आकर्षक पर्यटक स्थल होगा। इसके लिए जरूरी है कि

मडीखेडा का प्राकृतिक सौन्दर्य मनमोहक है यह पर्यटकों को अपनी ओर अकर्षित करेगा: हरिरंजन राव
मडीखेडा
बाँध भ्रमण के दौरान हरिरंजन राव, कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसडीएम  रूपेश
उपाध्याय, नप नरवर अध्यक्ष डॉ. मनोज माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारियों ने नाव
में बैठकर मड़ीखेड़ा बाँध के बीचोंबीच स्थित पहाडी टापू तक पहुँचे एवं पूरे
टापू पर घूमकर पहाडी का अवलोकन किया। जहाँ श्री राव ने नाइट कैंपिग जैसी
टूरिज्म गतिविधियों की संभवना तलाशी एवं संबंधित अधिकारियों को जल्द से
जल्द उक्त टापू को विकसित करने के निर्देश दिए। मडीखेडा बाँध के प्राकृतिक
सौन्दर्य से खुश होकर श्री राव ने पानी के बीच स्थित टापू पर एक रात बिताने
की इच्छा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव से जाहिर की। जिसका कलेक्टर ओपी
श्रीवास्तव ने उत्साहित मुद्रा में समर्थन भी किया।

नरवर को हैरीटेज टाउन के बनाकर यूनेस्को विश्वधरोहर में शामिल करने की कवायद शुरू

मडीखेडा
बाँध अवलोकन के बाद हरिरंजन राव ने शिवपुरी कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव,
एसडीएम रूपेश उपाध्याय, नप नरवर अध्यक्ष एवं इतिहासकार डॉ. मनोज माहेश्वरी
एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में नरवर को जल्द से जल्द
हैरीटेज टाउन बनाने के निर्देश शिवपुरी कलेक्टर को दिए। जिसमें नरवर के
हैरीटेज टाउन की डीपीआर तैयार करने एवं रिसोर्ट के लिए शासकीय भूमि चिन्हित
कर उसे सुरक्षित करने के निर्देश कलेक्टर श्रीवास्तव को दिए। इसके अलावा
नरवर के ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों की विवरिणका भी प्रकाशित करने की बात
पर्यटन सचिव श्री हरिरंजन राव ने कही। नरवर के ऐतिहासिक परिदृश्य से परिचित
होकर श्री राव बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि नरवर को यूनेस्को
विश्व हैरिटेज टाउन में शामिल किया जाएगा। पर्यटकों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। हम जल्दी ही मडीखेडा बाँध पर
मध्यप्रदेश पर्यटन निगम का बेहतरीन होटल बनाएंगे। लगभग 3 महीने के अन्दर ही
मडीखेडा बाँध पर होटल का का शुभारंभ हो जाएगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!