शिवपुरी शिवपुरी
जिले की राजस्व स्थापना के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सहायक
ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की भर्ती हेतु गठित चयन समिति की अनुशंसा के
उपरांत विशेष पिछड़ी जनजाति के 07 आवेदकों को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर दो
वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए जिले में नियुक्ति दी गई है।
जिले की राजस्व स्थापना के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सहायक
ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की भर्ती हेतु गठित चयन समिति की अनुशंसा के
उपरांत विशेष पिछड़ी जनजाति के 07 आवेदकों को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर दो
वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए जिले में नियुक्ति दी गई है।
कलेक्टर
ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में आवेदकों को निर्देश दिए गए
है कि नियुक्ति आदेश जारी तिथि से 15 दिवस के अंदर संबंधित कार्यालय में
उपस्थिति दें। उपस्थिति न देने की स्थिति में नियुक्ति आदेश स्वतः ही
निरस्त हो जाएगा। आदेश में उल्लेख किया गया है कि कार्यभार ग्रहण करते समय
उपस्थित रिपोर्ट के साथ आवेदक को सिविल सर्जन एवं मेडीकल बोर्ड का
स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। जिले में
विशेष पिछड़ी जनजाति के नियुक्त किए गए आवेदकों में करैरा शिवपुरी निवासी
अविनाश आदिवासी पुत्र खुमान सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में,
ग्राम बटकीढाना तहसील तामिया जिला छिदवाड़ा निवासी श्रीमती स्नेहालता भारती
पत्नि अनिल भारती को तहसील शिवपुरी में, ईसागढ़ जिला अशोकनगर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र मथुरालाल को और तालपुरा वार्ड इंदरगढ़ जिला दतिया
निवासी राहुल आदिवासी पुत्र रामगोपाल को तहसील पिछोर में, ग्राम बेलका
तहसील राघौगढ़ जिला गुना निवासी सतीश सहरिया पुत्र गुरूदयाल और जैन
मंदिर के पास करैरा जिला शिवपुरी निवासी कु.सावित्री आदिवासी पुत्री मुलायम
को तहसील करैरा में अपनी उपस्थिति देंगे। जबकि ग्राम जीगनी तहसील पोहरी
जिला शिवपुरी निवासी श्री डोंगर सिंह आदिवासी पुत्र मछनलाल को तहसील पोहरी
में नियुक्ति दी गई है। ये
नियुक्तियां अस्थाई होकर किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर शासनहित में
समाप्त की जा सकेगी। संबंधित कर्मचारी भी कार्यालय को एक माह का नोटिस देकर
सेवा से त्यागपत्र दे सकेगा।
ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में आवेदकों को निर्देश दिए गए
है कि नियुक्ति आदेश जारी तिथि से 15 दिवस के अंदर संबंधित कार्यालय में
उपस्थिति दें। उपस्थिति न देने की स्थिति में नियुक्ति आदेश स्वतः ही
निरस्त हो जाएगा। आदेश में उल्लेख किया गया है कि कार्यभार ग्रहण करते समय
उपस्थित रिपोर्ट के साथ आवेदक को सिविल सर्जन एवं मेडीकल बोर्ड का
स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। जिले में
विशेष पिछड़ी जनजाति के नियुक्त किए गए आवेदकों में करैरा शिवपुरी निवासी
अविनाश आदिवासी पुत्र खुमान सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में,
ग्राम बटकीढाना तहसील तामिया जिला छिदवाड़ा निवासी श्रीमती स्नेहालता भारती
पत्नि अनिल भारती को तहसील शिवपुरी में, ईसागढ़ जिला अशोकनगर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र मथुरालाल को और तालपुरा वार्ड इंदरगढ़ जिला दतिया
निवासी राहुल आदिवासी पुत्र रामगोपाल को तहसील पिछोर में, ग्राम बेलका
तहसील राघौगढ़ जिला गुना निवासी सतीश सहरिया पुत्र गुरूदयाल और जैन
मंदिर के पास करैरा जिला शिवपुरी निवासी कु.सावित्री आदिवासी पुत्री मुलायम
को तहसील करैरा में अपनी उपस्थिति देंगे। जबकि ग्राम जीगनी तहसील पोहरी
जिला शिवपुरी निवासी श्री डोंगर सिंह आदिवासी पुत्र मछनलाल को तहसील पोहरी
में नियुक्ति दी गई है। ये
नियुक्तियां अस्थाई होकर किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर शासनहित में
समाप्त की जा सकेगी। संबंधित कर्मचारी भी कार्यालय को एक माह का नोटिस देकर
सेवा से त्यागपत्र दे सकेगा।
Be First to Comment