
शिवपुरी|पेट की बीमारी से परेशान होकर मंदिर के एक पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। घटना नरवर के मगरौनी कस्बे की है। पप्पू (36) पुत्र भोगीराम त्यागी निवासी मगरौनी ने शनिवार – रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मगरौनी कस्बे में स्थित शिव मंदिर पर पप्पू त्यागी पूजा अर्चना करते थे। पिछले 2 साल से वह पेट की बीमारी से परेशान थे।
Be First to Comment