शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉ अक्षय कुमार निगम, अधीक्षक डॉ के. बी. वर्मा, कोविड नोडल अधिकारी शिवपुरी डॉ राजेश कुमार अहिरवार, क्रञ्जक्कष्टक्र द्यड्डड्ढ प्रमुख डॉ नीलेश चव्हाण, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ अनन्त कुमार राखोंडे, रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) एवं प्रदर्शक(स्टेटिस्टिक्स) डॉ शैलेन्द्र रावल एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) कार्यालय शुरू किया गया जिससे मेडिकल कालेज के मरीजों को परेशान न होना पड़े, उक्त जानकारी मेडिकल कालेज पीआरओ डॉ मानबहादुर राजपूत द्वारा दी गयी।
Be First to Comment