शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पुरानी शिवपुरी के एक मोहल्ले में एक शराबी ने खेलते-खेलते उसके घर पहुंची डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुरानी शिवपुरी के एक मोहल्ले में रहने वाली डेढ़ साल की बच्ची दोपहर करीब चार बजे घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पड़ोस में रहने वाले महेश धानुक ऊर्फ महेश पेंटर के यहां पहुंच गई। उस समय महेश घर पर अकेला था और वह शराब के नशे में धुत था। शराब के नशे में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची। जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी चप्पल और कुछ कपड़े गायब थे। बच्ची का रोना नहीं रुक रहा था। बच्ची मां उसकी हालत और खून को देखकर समझ गई कि बच्ची के साथ किसी ने गलत हरकत की है। इसके बाद स्वजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्ची के पिता ने बताया कि जब बच्ची रो रही थी तब ही पास में रहने वाला महेश पेंटर मेरे घर आया। वह बच्ची का पजामा लौटाते हुए बोला कि देख मैंने कुछ नहीं किया है। इससे बच्ची का पिता समझ गया कि यह हरकत महेश पेंटर ने की है। पुलिस ने महेश को हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय में बच्ची का मेडिकल जांच चल रहा था।
Be First to Comment