शिवपुरी। यह जानकर कि आप संक्रमित है,तनिक भी न घबराये क्योंकि यह सिर्फ एक सामान्य फ्लू है जो जल्द ठीक होने वाला है।
तत्काल अपने मोबाइल फोन में से व्हाट्सप, फेसबुक को चंद दिनों के लिये क्षमा मांगते हुये अनस्टॉल कर दे। आपकी इम्युनिटी तत्काल बढ़ने लगेगी।
टेलीविजन के प्लग को निकाल कर रख दे। इससे निगेटिव ऊर्जा आती है जो बहुत हानिकारक है ।न्यूज़ पेपर का फिलहाल कतई स्पर्श न करे
यू ट्यूब पर डॉ विश्वरूप चौधरी जैसे संतो के वीडियो देखें। ये वहाँ से निरन्तर इम्युनिटी बूस्टर कृपा भेज रहे है ।
डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई को प्रसाद मानकर समय पर ग्रहण करिये ओर उनके निर्देशो का आशीर्वाद मानकर पालन कीजिये, बिंदास रहिये।
नकारात्मक,हाय-तोवा मचाने बाले मित्र-सम्बन्धियो के फोन कुछ समय के लिये ब्लेक लिस्ट में डालिये।
कोरोना बुलेटिन की चर्चा भूल कर भी किसी से मत करिये।
एनर्जेटिक मित्रो को खूब फोन लगाकर उनका दिमाग खाइए।संक्रमण के दौर में यह एक विशेष ओषधि है जो तत्काल लाभ देती है..।
अन्य किसी मुफ्त परामर्श के लिये किसी भी समय “मदद बैंक”अर्थात मुझे 94245488524,7999881392 फोन लगाइये।
(अपना ओर अपनो का ध्यान रखिये,उन्हें अकेला मत छोड़िए बल्कि उनका ध्यान बटाइये,होंसला बढ़ाइए..।)👍🏼
“कोरोना वायरस” आपके “हौंसलो “से बहुत छोटा है,विश्वास रखिये…!!
Be First to Comment