शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के कृष्णपुरम कॉलोनी में एक सूने घर में चोर घुस आए। जिन्होंने घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक आयटमों के साथ-साथ किचिन से दो गैस सिलेंडर, एक इंडेक्शन और 25 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सदस्य अपने गांव कूडाजागीर गए हुए थे। जब वह 3 जून को घर वापस आए तो उन्हें चोरी की घ्ज्ञटना की जानकारी लगी। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले गिरधर पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा 25 मई को अपने परिवार के साथ घर में दुमदुमे में लगे दरबाजों को तोड़कर घर में घुस आया जिसने कमरे में लगी एक एलईडी टीबी, अलमारी में रखे 25हजार रुपए और िकचिन में दो गैस सिलेंडर और एक इंडेक्शन चोरी कर लिया। गुरूवार को जब शर्मा अपने घर वापस आए तो उन्हें कमरे और िकचिन में सामान बिखरा हुआ मिला। वहां उन्होंने छत पर जाकर देखा तो दुमदुमे का दरबाजा टूटा हुआ था जिससे वह तुरंत ही भांप गए कि उनके घर में चोर घुसे थे। जब उन्होंने घर के सामान को देखा तो वह भी गायब था। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment