शिवपुरी। शहर के बच्चे ने किया समाजसेवा का काम शहर के आर्यन जैन शैलेंद्र जैन के पुत्र नि:शुल्क सभी लोगों के स्लॉट बुक कर रहे हैं और बहुत से लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। पता चला है कि आर्यन जैन सिर्फ 13 वर्ष का है न उसकी कोई सेटिंग है स्लॉट बुक करने की न वो किसी की मदद लेता बस उसमें एक ही खूबी है कि वो अपने हाथों को दूसरे की समाज सेवा के लिए बढ़ा रहा है वो 5 सेकंड में 1 स्लॉट बुक कर लेता है वो अपने परिवार के साथ-साथ बहुत लोगों के स्लॉट बुक कर रहा है वो रोजाना 5-6 लोगों के स्लॉट बुक कर लेता है। ऐसे समाजसेवी बच्चे को देखकर लोगों के मन में दुआएं आती हैं और आप लोग भी उससे अपने स्लॉट 7067879201 नंबर पर कॉल करके करवा सकते हैं वो भी नि:शुल्क।
Be First to Comment