
शिवपुरी l खबर फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है यहां साइंस कॉलेज के सामने खाली प्लॉट में रखें सिंध परियोजना के पाइपों में आग लग गईl आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है l पाइपों में आग लगती दे मौके पर निकल रहे राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और फायर बिग्रेड को फोन लगाया गया l सूचना पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची यहां पाइपों में लगी आग को बुझाया गया l ऐसा नहीं है की पहली बार सिंधु योजना के पाइपों में आग लगी हो इससे भी पहले कई बार पाइपों में आज लगी हैl
Be First to Comment