Press "Enter" to skip to content

भौंती में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट की हत्या को लेकर हंगामा, प्रशासन द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर खुला चक्काजाम / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा डामरोन गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट की हत्या को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने आज भौती थाने पर हंगामा कर दिया आक्रोशित लोगों ने कस्बे के सभी मार्गों को अवरूद्ध कर चक्का जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान भौंती कस्बे में कई घंटे तक चक्का जाम की स्थिति बनी रही जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बूझकर कार्यवाही का आश्वासन देकर चक्का जाम को खुलवाया।

मकान तोड़ने एफआईआर में नाम बढ़ाने और टीआई को सस्पेंड करने की मांग:
भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन गांव के निवासी कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज भौंती कस्बे में प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के मकान बुलडोजर चलाकर जमीदोज किए जाएं
वहीं इस हत्याकांड में शामिल षड्यंत्रकारियों के नाम एफआईआर में बढ़ाए जाएं। और इस मामले में लापरवाही बरतने पर परिजनों ने भौंती थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीओपी द्वारा प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसके बाद उन्होंने जाम खोल दिया।
10 दिन बाद सूखे कुएं में मिली कांग्रेस प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट की लाश:
दरअसल ये पूरा मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन गांव का है। यहां से 17 नवंबर 2023 की रात कृष्णपाल सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष अचानक अपने घर से गायब हो गया था।युवक की पत्नी रानी राजा चौहान ने इसकी शिकायत भौंती थाना पुलिस को दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति के पास रात में किसी का फोन आया और वह घर पर बिना बताये कही चले गये उसके बाद से अभी तक घर नहीं लौटे है और उनका फोन भी बंद आ रहा है मैने अपने पति की तलाश आसपास गांव एवं रिश्तेदारियो में पता किया लेकिन उनका कोई पता नही चला जिस पर भौंती थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
करंट लगाकर की हत्या बोरे में बंद कर कुएं में दफनाई लाश:
भौंती थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कृष्णपाल सिंह चौहान का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक विवाहित महिला से चल रहा था जिसका महिला के पति को पता चल गया जिसके बाद महिला और उसके पति ने 3 लोगों के साथ मिलकर कृष्ण पाल की हत्या की साजिश रची। महिला ने रात में फोन कर कृष्णपाल को कुएं पर मिलने बुलाया जहां कुएं में पहले से ही बिजली के नंगे तार से करंट डाला और महिला ने कृष्णपाल को धक्का देकर कुएं मे धकेल दिया जिससे कृष्णपाल की करंट लगने से मौत हो गई फिर इसके बाद मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला फिर बोरे में बंद कर एक दूसरे कुएं डालकर झाडियों से ढंक दिया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from shyopurMore posts in shyopur »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!