Press "Enter" to skip to content

7 लाख रुपए की स्मैक जप्त, कुम्भराज का स्मैक पैडलर राजमल मीणा गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में स्मैक के विरुध्द बडी कार्यवाही की गई हैं. कुम्भराज निवासी स्मैक पैडलर को 07 लाख रूपए की राशि की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शुदा आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल को जप्त किया.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की 25 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताए स्थान कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति मुखविर के बताये हहुलिए अनुसार काले रंग का पेंट व मटमेले रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुए देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 35 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 700000 /रु विधिवत जप्त कर आरोपी राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद मीणा निवासी ग्राम कांदाखे डी थाना कुंभराज जिला गुना को गिर. किया गया. संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने पर उचित इनाम देने की भी घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक चरस की सूचना देने के लिये हैल्पलाइन नम्बर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि अरविंद छारी, उनि भावना राठौड, पीएसआई धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 504 उदल सिंह गुर्जर, प्रआर. 959 मुन्नी सिह तोमर, आर. 309 शिवकुमार मीणा, आर. 803 बृजेश जादौन, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 978 टिंकू सिह, आर. 676 कुलदीप चतुर्वेदी, आर. चालक रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!