Press "Enter" to skip to content

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती पर शहीद तात्या टोपे स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि / Shivpuri News

शिवपुरी: आज 26 जुलाई 2024 को पूर्व सैनिकों तथा गणमान्य लोगों ने कारगिल युद्ध के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा , कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन मनोज पांडे के साथ साथ मातृभूमि पर न्योछावर होने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम की शुरुआत महिला बिग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ने दीप जलाकर तथा श्रद्धांजलि देकर की. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है आज महिलाएं घर तक सीमित नहीं है ।वे ऑटो, रिक्शा, मोटरकार, हवाई जहाज चला रही है । अंतरिक्षयान  में जा कर विभिन्न प्रकार की खोजें कर रही हैं । जो मानव जीवन को सुगम बना रही है।
जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन तथा पूर्व सैनिकों की ओर से रीथ अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वेटरन चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिन बलिदानों से आजादी का दीप जला है, उसको सदा जलाए रखने के लिए समय-समय पर रक्त रूपी तेल डालना पड़ता है,  दुश्मनों की गोलियां कम पड़ जाती है ,लेकिन भारत माता के वीर जवानों की छतिया कम नहीं पड़ती। यही जोश, जज्वा हमारी भारतीय सेना  को सदा विजयी बनाता है। सेना है तो हमारे प्लाट , मकान , जमीन, आन वान शान सुरक्षित है। समाजसेवी श्री कैलाश नारायण मुद्गल जी ने कहा कि सेना मजबूत है तो देश मजबूत है।  इस समय राष्ट्र भक्तों की सरकार है, राष्ट्र के लिए कर गुजरने का समय है , आओ इस समय अपने शुभ कर्मों से देश को आगे बढ़ाएं । शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत ने कारगिल युद्ध के समय के राजपूत रेजीमेंट के अपने अनुभव सुनाए।
कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन संगठन शिवपुरी में अच्छा काम कर रहा है, देश का सबसे बड़ा संगठन है। पूर्वसैनिकों की समस्याएं शासन प्रशासन के साथ मिलकर सुलझाई जाती है ।
कैप्टन हिमायतुल्लाह खान ने कारगिल युद्ध के अपने संस्मरण सुनाएं। उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, वेटरन धर्मेंद्र सिंह खोखर , वेटरन हरप्रीत सिंह, वेटरन रामदास आर्य, वेटरन ताज भान सिंह परमार,  कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर , कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ने अपने विचार व्यक्तकिये। इस अवसर पर संचालन कृष्णा त्रिपाठी ने किया ।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए, युवाओं में सेवा के प्रति लगाव होना चाहिए, मातृभूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए ।
इस अवसर पर कैलाश सिंह जादौन , कैलाश यादव, मोहन सिंह राजपूत  शहीद अमर शर्मा के भाई अरुण शर्मा उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!