Press "Enter" to skip to content

अंधे कत्ल का पर्दाफाश: पत्नी से मित्रता होने के कारण हल्के उर्फ़ भारत सिंह को उतारा मौत के घाट, हेल्पर मोबाइल पर दे रहे थे सूचना / Shivpuri News

शिवपुरी: कोतवाली पुलिस द्वारा किया अंधे कत्ल का पर्दाफास 02 आरोपी गिरफ्तार व 01 नाबालिक भी संलिप्तता एंव 02 आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई हैं.


कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की दिनांक 22 जून 2024 को थाना कोतवाली को सूचना मिली कि कठमई तिराहा फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसके मूह व सिर से खून निकल रहा है. तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई जो शव हल्के उर्फ भारत सिंह पुत्र सोखिना जाटव उम्र 32 साल निवासी नूराबाद जिला मुरैना का होना पाया गया. शव के चेहरे व सिर में गंभीर चोटे थी. रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि मृतक हल्के जाटव के साथ दो हेल्पर दिल्ली से भोपाल के लिए साथ चले थे जो दोनों घटना के बाद से गायव है जिनके मोवाइल नम्बर भी बंद जा रहे है जो दोनों हेल्परों के संबंध में जानकारी की गई जो दोनों सजू उर्फ मुकेश पुत्र रामदास आदिवासी उम्र 21 साल निवासी ग्राम धोलागढ थाना सुभाषपुरा शिवपुरी व एक अन्य नावालिग ग्राम घोलागढ़ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र के ज्ञात हुए जो दोनों हेल्परों को धोलागढ थाना सुभाषपुरा उनके घर से पकड़ा एवं जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने अपने मामा की बेटी जिसकी शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के जाटव की छोटू माहोर की पत्नी से मित्रता होने से काफी समय से बदला लेने के लिए योजना बना रहे थे.  जो दिनांक 22 जून को योजना अनुसार अपने जीजा छोटू माहोर घनश्याम पुत्र चैन सिंह मोगिया उम्र 28 साल निवासी विनेगा थाना सतनवाड़ा शिवपुरी ने कठमई तिराहा के पास हल्के उर्फ भारत जाटव की सभी के द्वारा ट्रक में मारपीट की एवं आरोपीगण द्वारा लोहे के पाने व पत्थरों से मारपीट कर हल्के उर्फ भारत जाटव की हत्या कर दी एवं पूरी घटना को अपने रिस्तेदार करन पुत्र पिटटूराम आदिवासी निवासी धोलागढ द्वारा मोवाइल पर बातचीत कर षडयंत्र रच अंजाम दिया है एवं करन आदिवासी द्वारा ही घनश्याम व छोटू को हल्के की हत्या करने के लिए मोबाइल से जानकारी देकर कठमई भेजा था एवं करन आदिवासी को मोवाइल से पहुचने वाले स्थानों की सूचना मृतक हल्के के साथ बैठे हेल्पर संजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं एक नाबालिग द्वारा लगातार दी जा रही थी. जो प्रकरण में आरोपी संजू आदिवासी, घनश्याम आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है व एक अन्य नावालिग की संलिप्तता होने से पकड़ा है एवं आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित पत्थर जो छुपा दिए थे उन्हे जप्त किया गया है प्रकरण में ज्ञात हुआ है कि ग्राम धोलागढ की निवासी एक महिला की शादी छोटू माहोर से हुई है जो मृतक हल्के की उससे दोस्ती होने के कारण छोटू माहोर व सजू उर्फ मुकेश आदिवासी एवं घनश्याम आदिवासी व करन आदिवासी काफी दिनों से हल्के जाटव की हत्या करने की योजना बना रहे थे. आरोपीगण संजू उर्फ मुकेश, घनश्याम आदिवासी एवं करन आदिवासी व नावालिग आपस में रिस्तेदार है एवं मृतक हल्के जाटव द्वारा उनके मामा की लडकी से मित्रता की है जबकि उसकी शादी छोटू माहोर से काफी वर्ष पूर्व हो चुकी है एवं शेष दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम रवाना है।

इनकी रहीं सराहनीय भूमिका:

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि उनि. सुमित शर्मा, उनि दीपक पालिया, उनि आदित्य राजावत, उनि भूपेन्द्र परमार, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल), सउनि महेन्द्र कुशवाह, प्रआर 790 देवेन्द्र पाराशर, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर 15 रघुवीर पाल, प्रआर 335 महेश भास्कर, प्रआर. विकाश चौहान सायवर सेल, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 631 अजय यादव, आर 997 सुमित सेंगर, आर 285 राहुल, आर 574अंकित शर्मा, आर 265 देवेन्द्र रावत, आर 528 महेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!