Press "Enter" to skip to content

कलेक्ट्रेट परिषर आगजनी: आग लगाने बाले 3 आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, पढ़िए कैसे दिया घटना को अंजाम / Shivpuri News

शिवपुरी: कलेक्ट्रेट परिसर मे आग लगाने बाले आरोपियों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगाने वाले 10-10 हजार के इनामी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

दिनांक 18.05.24 को थाना कोतवाली पर कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगी है जो तत्काल सूचना पर कलेक्ट्रेट परिसर में आग बुझाने संबंधी प्रारंभ कार्यवाही कराई गई एवं जिला नाजिर श्री अभिषेक जैन ने रिपोर्ट लेख कराई कि रात्रि करीब 12.18 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे से घुसकर कोई ज्वलनशील पदार्थ खिडकी से अंदर डाला जहां पर कलेक्ट्रेट की महत्वपूर्ण शाखाए भू-अर्जन शाखा यातायात शाखा, वित्त एवं नजूल शाखा शिकायत शाखा एवं नजारत शाखा संचालित थी जो दो अज्ञात व्यक्तियों ने भू-अर्जन शाखा की पीछे की खिड़की से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई है और दोनों भाग गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 374 / 24 धारा 436,34 भादवि 4 संपत्ति नुकसान निवारण अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया.
घटना स्थल पर श्रीमान आईजी रेंज ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक एवं अति.पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी शिवपुरी घटना स्थल कलेक्ट्रेट में आये जिन्होने ने घटना का बारीकी से जायजा लिया एवं घटना स्थल से आवश्यक सामाग्री जप्त करने एवं आरोपीयों का ट्रेक ज्ञात करने एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों अज्ञात व्यक्तियों की शीघ्र पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकडने हेतु जिले से 30 सदस्यीय टीम का गठन किया गया एवं अज्ञात आरोपियों पर पृथक-पृथक 10-10 हजार रूपये के इनाम घोषित किये गये एवं मौके पर ही एफएसएल टीम द्वारा एवं फिंगर प्रिंट टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही मौके पर की।
जो पुलिस अधीक्षक  द्वारा गठित 30 सदस्यीय टीम को घटना के आरोपियों को पकडने के लिये पृथक-पृथक कार्य सौंपे गये जो टीमों द्वारा के कलेक्ट्रेट परिसर में लगे व शहर समस्त सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये जो सीसीटीवी कैमरें मे दो व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 17.05.24 को दिन के समय करीब 01.00 से 01.30 के बीच में घूमते दिखे है जिन्हे देखकर कर प्रथम दृष्टया उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।
जो दोनों सदिग्धियों की पहचान करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर मौजूद स्टाफ के समक्ष सीसीटीवी फुटेज व रिकार्डिंग दिखाई गई जो कुछ स्टाफ ने उन्हें रूप सिंह परिहार व राहुल परिहार जैसा होना बताया एवं उक्त व्यक्तियों के संबंध में शहर में फुटेज व रिकार्डिंग दिखाई गई जो अपना नाम ना बताने की दशा में मुखविर ने दोनों व्यक्तियों के नाम रूप सिंह परिहार व राहुल परिहार बताए जिन साक्षियों के समक्ष फोटो व वीडियों में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान रूपसिंह परिहार व राहुल परिहार के रूप में हुई उन्होने इस बात की पुष्टि भी की कि रूप सिंह, राहुल परिहार के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति जो कद में छोटा था के साथ रात्रि करीवन 11.00 बजे के आसपास पोलो ग्राउण्ड के पास देखा गया है जो प्रथम दृष्टया रूपसिंह परिहार जिसके उपर गबन का भी अपराध दर्ज किया गया एवं अपराध दर्ज होने से पूर्व एवं कलेक्ट्रेट में जिस रात आग लगी उससे पूर्व दिन में रूप सिंह परिहार, राहुल परिहार कलेक्ट्रेट के आसपास दिखे एवं उनके साथ एक अन्य व्यक्ति के दिखने से गंभीर शंका प्रतीत हुई. प्रकरण में रूपसिंह परिहार व राहुल परिहार के संबंध में कलेक्ट्रेट में कार्य करने संबंधी रिकार्ड पता किया तो पता चला कि रूप सिंह परिहार पिछोर में लोअर ओर नदी परियोजना के अंतर्गत कार्य करने वाली प्रायवेट कंपनी मंटेना में काफी समय से ऑपरेटर का काम कर रहा है. जिसका मुख्य कार्य परियोजना के अंतर्गत ग्राम वासियों से ली गई जमीन का भुगतान कराने संबंधी दस्तावेज तैयार कराना है एवं बिल का भुगतान हेतु भू-अर्जन शाखा शिवपुरी भेजना है जो भू-अर्जन शाखा में उसके द्वारा भेजे गये एक बिल के संबंध में जिसमें 20 लाख रूपये का बिल का मिलान नहीं हो पा रहा है जिससे पूछताछ चल रही है जिसका भी अपराध रूपसिंह परिहार के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जा चुका है.
आज दिनांक 20.05.24 को रूपसिंह परिहार व राहुल परिहार के बारे में मुखविर से पिछोर में होने की जानकारी पता लगी तो तत्काल ही पिछोर जाकर राहुल परिहार को उसके घर फुटेरा से गिरफ्तार किया एवं पूछताछ पर बताया कि उसने रूपसिंह छह परिहार के कहने पर जितेन्द्र पाल के साथ मिलकर रैकी कर कलेक्ट्रेट में जाकर पैट्रोल व डीजल ले जाकर आग लगाई एवं रूप सिंह ने दस हजार रूपये में काम कराने का वादा किया था जो 1000 /रु दे दिये थे 9000 /रु अभी नहीं दिये थे जो राहुल से सीसीटीवी में दिखाई दे रहे उसके कपडे, घडी, सैण्डल जप्त किये गये है.
इसके बाद रूप सिंह परिहार के घर न्यू कोर्ट के पास पिछोर पहुॅचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना स्वीकार की एवं भू-अर्जन शाखा में एक 20 लाख रूपये के बिल के गबन की जांच से डरकर इस घटना को अंजाम दिया एवं राहुल व जितेन्द्र से आग लगवाई है आरोपी से घटना दिन की पैट्रोल लाई बोतल एवं बैग को जप्त किया गया है आरोपी ने अपनी गाडी एवं घटना दिनांक को दिन व सात्रि के समय पहने कपडे एवं जूते गाडी के साथ साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से कहीं छुपा दिये है जिसके संबंध में पूछताछ जारी है गाडी मिलने पर अन्य साक्ष्य प्राप्त हो सकेगें.
प्रकरण में तीसरे आरोपी जितेन्द्र पाल को उसके घर फुटेरा से गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ करने पर रूपसिंह एवं राहुल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं रूप सिंह के कहने पर राहुल के साथ मिलकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। एवं घटना वक्त के सीसीटीवी में दिखाई दिये कपडे वतोर साक्ष्य जप्त किये गए.
प्रकरण में आरोपीगणों से पूछताछ जारी है एवं रूप सिंह परिहार से गबन संबंधी अपराध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया एवं शासन की राशि का गबन करना स्वीकार किया जो आरोपी की उक्त अपराध में गिरफ्तारी की गई है जो आरोपी से उसके द्वारा गबन किये गये 20 लाख रूपये रिकवरी एवं अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ किया जाना शेष है प्रकरण अभी विवेचना में है साक्ष्यों के आधार (भू-अर्जन, ट्रेजरी शाखा से दस्तावेज मिलने उपरांत) अन्य संलिप्त लोगों पर भूमिका अनुरूप अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जावेगी.
आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका – श्री संजय चतुर्वेदी एसडीओपी शिवपुरी, श्री प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर, श्री रोहित दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, श्री गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती, उनि. सुमित शर्मा, उनि दीपक पालिया, उनि आदित्य सिंह, उनि साकिर अली, उनि अरविंद छारी, उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार, उनि धर्मेन्द्र जाट सायवर सेल शिवपुरी, उनि रामनिवास शर्मा, सउनि. सतीश, सउनि जितेन्द्र, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पाल, सउनि अमृतलाल, प्रआर. गजेन्द्र सिंह, प्रआर विकाश सायवर सेल प्रआर. रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. प्रदीप शर्मा, प्रआर. जानकीलाल, प्रआर. नरेश यादव, प्रआर. रघुवीर, प्रआर. विनय, प्रआर. जागेश सिंह प्रआर. राजेश, प्रआर. दीपचंद, प्रआर. सत्यवीर सिंह, प्रआर. अजय प्रआर. भूपेन्द्र, प्रआर. विजय सिंह, प्रआर. संतोष वैश, प्रआर, शांतिनाथ मिश्रा, प्रआर, छविराज मिश्रा, प्रआर. राजेन्द्र शर्मा, आर. शिवांशु यादव, आर. अजय यादव, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजीत सिंह, आर. भोला सिंह, आर. हाकिम सिंह, आर. धर्मवीर, आर. अरूण, आर. आनंद की सराहनीय भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!