शिवपुरी: 6 मई को फिजीकल पुलिस को सूचना मिली कि करबला पुल के नीचे अज्ञात पुरूष व्यक्ति उम्र करीब 35 साल का शव नदी के किनारे पड़ा है तथा म्रतक के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटे है एवं शरीर पर जगह जगह चोटे है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है उसकी किसी अज्ञात आरोपी ने अन्य स्थान पर हत्या कर उसकी पहचान को छुपाने के लिये यहां लाकर फेक दिया गया है जिसकी शिनाख्तगी कराई गई तो शव नितिन पुत्र स्व. श्री सुधीर शर्मा उम्र 36 साल निवासी अवध अस्पताल के सामने फिजीकल जिला शिवपुरी का रहने वाला पाया. जिसकी उसी पत्नी साधना शर्मा की रिपोर्ट पर 302 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
शिवपुरी शहर के सीसीटीव्ही फुटेज लिए जाकर पूछताछ की गई तथा संदेहियों की सायबर सेल शिवपुरी से सीडीआर प्राप्त कर उसके रिश्तें में अवलोकन किया गया तभी सूचना मिली कि म्रतक की पत्नी लगने वाले भानजे से उसके नाजायज संबंध है तथा घटना वाले दिनांक को व उसके अंतिम संस्कार में भी नही आया था तब पुलिस के द्वारा मृतक के भानजे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो वह पहले से घटना से इनकार करता रहा उसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह म्रतक की पत्नी साधना से पिछले एक साल से प्रेम करता है तथा उससे उसके नाजायज संबंध हो गए थे जिसके बारे में उसके पति नितिन को करीब 02 माह पहले शक हो गया था और नितिन ने उससे झगड़ा कर घर से भगा दिया था तभी से प्रेमी उससे रंजिश रखने लगा था और वह म्रतक की पत्नी से भी नाजायज संबंध रखना चाहता था लेकिन उससे मिलने में उसे समस्या होने लगी थी तब प्रेमी द्वारा प्रेमिका साधना से मिलकर नितिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दिनांक 4 एवं 5 मई की रात में पूर्व में बनाई गई योजना के अनुसार म्रतक की पत्नी ने घर के दरवाजे की कुडी खोलकर सो गई थी और रात करीब 1 बजे उसका प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा एवं दोस्त सत्यम शर्मा दोनो निवासी ग्वालियर तथा दो अन्य विशाल राय एवं लल्लू कुशवाह निवासीगण दतिया सभी चारो लोग दतिया से लल्लू कुशवाह के ऑटो से शिवपुरी म्रतक के घर आये जहां पहले से दरवाजा खुला मिला और घर के अंदर जाकर सबसे पहले सत्यम शर्मा ने नितिन शर्मा में कुल्हाडी से मारा फिर डॉन उर्फ शिवम शर्मा ने साफी से नितिन का गला दवाकर हत्या कर दी और उसकी पहचान को छुपाने के लिये अदरक कूटने वाली ओखली से नितिन की शरीर में सिर, चेहरे तथा जगह जगह मारा जिससे उसे कोई पहचान नही सके फिर लल्लू कुशवाह की ऑटो में रखकर करबला पुल से नीचे फेंक कर भाग गए थे.
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीसिंह चौहान के अतिरिक्त सउनि सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर. 798 सत्यवीरसिंह, प्र.आर. 486 सुशील जाट, प्र.आर. 05 केशव तिवारी, आर. 897 शकील खांन, आर. 68 विजय मीणा, आर. 1131 प्रेम रावत, आर, ब्रजदास धाकड, आर. 226 जीतेन्द्र धाकड, आर 672 रिंकू शाक्य म.आर. 1028 रानी तोमर म. आर. 509 प्रियंका गोतम, म.आर. 434 अपर्णा द्विवेदी सायबर सेल उनि धर्मेन्द्र जाट व प्र.आर विकास चौहान, आर. जलज आर. दामोदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
मृतक नितिन शर्मा की पत्नी अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, मृतक की पत्नी और भांजे में थे अवैध संबंध / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- मानव अधिकार प्रोटेक्शन का सड़क सुरक्षा अभियान निरंतर जारी: सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से लगाए डिवाइडरों व खंभों पर रेडियम / Shivpuri News
- रेत खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 1 डम्पर एवं 1 हाईवा जप्त / Shivpuri News
- 25 से आयोजन शुरू, 26 को ‘वीर बाल दिवस’: वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा / Shivpuri News
- नरेंद्र नगर के 75 वर्षीय बुजुर्ग महावीर पाराशर की हार्ट अटैक से मौत, घर से घूमने निकले थे / Shivpuri News
- टीकाकरण सत्र में उपस्थित नहीं मिली एएनएम निशा रावत, CMHO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- मानव अधिकार प्रोटेक्शन का सड़क सुरक्षा अभियान निरंतर जारी: सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से लगाए डिवाइडरों व खंभों पर रेडियम / Shivpuri News
- रेत खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 1 डम्पर एवं 1 हाईवा जप्त / Shivpuri News
- 25 से आयोजन शुरू, 26 को ‘वीर बाल दिवस’: वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा / Shivpuri News
- नरेंद्र नगर के 75 वर्षीय बुजुर्ग महावीर पाराशर की हार्ट अटैक से मौत, घर से घूमने निकले थे / Shivpuri News
- टीकाकरण सत्र में उपस्थित नहीं मिली एएनएम निशा रावत, CMHO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित / Shivpuri News
Be First to Comment