पिछोर। आज रात्रि अचानक कन्या पिछोर संकुल में पदस्थ छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षक हरमोन खेस जो मूलता ग्राम व पोस्ट पंडरीपानी तहसील पत्थलगांव जिला जसपुर के निवासी थे यहां पर माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ थे इनकी पत्नी मुनिया भगत भी अध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। अचानक शाम 6:00 बजे से तबीयत खराब होने के कारण रात्रि 10:00 बजे शिवपुरी रेफर किया और 3:45 पर देहांत हो गया है। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।
Be First to Comment