Press "Enter" to skip to content

बारिश से तबाही पाकिस्तान में 50 लोगों की मौत: इमरजेंसी घोषित खैबर पखतूनख्वा-बलूचिस्तान में; एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन में पानी भरा दुबई में /INTERNATIONAL

फुटेज पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा की है, यहां बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बाद अब पाकिस्तान में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैैं। वहां बारिश और बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा असर है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक 12 अप्रैल से पाकिस्तान के कई प्रांतों में तेज बारिश हो रही है।

पाकिस्तान की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) का कहना है कि 32 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इससे दक्षिण-पश्चिमी इलाकों, यानी बलूचिस्तान और खैबर पखतूनख्वा में इमरजेंसी घोषित की गई है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

अस्पतालों में लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। PDMA ने लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है । आवाजाही के लिए सड़कों को सुधारा जा रहा हैं।

पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करते हुए सेना।

पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करते हुए सेना।

22 अप्रैल तक तेज बारिश का अलर्ट
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक पूरे देश में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी प्रांतों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। तूफान बलूचिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है। खैबर पखतूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबोटाबाद में ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान के कई और प्रांतों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।

पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही की तस्वीरें…

खैबर पखतूनख्वा में एक परिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकलने में मदद करता हुआ पाकिस्तान फौज का सैनिक।

खैबर पखतूनख्वा में एक परिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकलने में मदद करता हुआ पाकिस्तान फौज का सैनिक।

खैबर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं।

खैबर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं।

खैबर में एक बच्चे को बाढ़ के पानी से निकालता पाकिस्तानी सेना का एक जवान।

खैबर में एक बच्चे को बाढ़ के पानी से निकालता पाकिस्तानी सेना का एक जवान।

खैबर पखतूनख्वा के नौशेरा जिले में भारी बारिश के बाद पुल ध्वस्त हो गया।

खैबर पखतूनख्वा के नौशेरा जिले में भारी बारिश के बाद पुल ध्वस्त हो गया।

पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

पाकिस्तान में अधिकांश मौतें उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं।

पाकिस्तान में अधिकांश मौतें उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं।

पाकिस्तान के पेशावर में भारी बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी से गुजरते लोग।

पाकिस्तान के पेशावर में भारी बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी से गुजरते लोग।

दुबई में साल भर की बारिश 2 दिनों में हुई
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। वहां साल भर की बारिश 2 दिन के भीतर हो गई। मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा। इन शहरों में ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

खलीज टाइम्स ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हवाले से लोगों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो एयरपोर्ट पर न आएं। कई फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, तो कई को डायवर्ट किया गया है। दुबई एयरपोर्ट से ट्रैवल करने वालों के लिए चेक इन के प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया गया है।

UAE में सोमवार 15 अप्रैल की रात से बारिश शुरू हुई थी। मंगलवार 16 अप्रैल शाम तक यहां 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से ज्यादा पानी गिरा। मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज को भी तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं। ओमान में तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है।

दुबई में बाढ़ की तस्वीरें

एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक बारिश का पानी भर गया।

एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक बारिश का पानी भर गया।

सड़क पर पानी भरने से वैन डूब गई।

सड़क पर पानी भरने से वैन डूब गई।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगों की गाड़ियां खराब हो गईं।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगों की गाड़ियां खराब हो गईं।

बुर्ज खलीफा टावर के पास भी पानी भर गया।

बुर्ज खलीफा टावर के पास भी पानी भर गया।

सड़कों पर पानी भरने से लोग कारों को सड़क पर ही छोड़ गए।

सड़कों पर पानी भरने से लोग कारों को सड़क पर ही छोड़ गए।

बुर्ज खलीफा के ऊपर आसमान में बिजली चमकती हुई।

बुर्ज खलीफा के ऊपर आसमान में बिजली चमकती हुई।

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 45 फ्लाइट्स रद्द
बारिश के कारण दुनिया के सबसे व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने गल्फ न्यूज को बताया कि मंगलवार को 45 फ्लाइट्स रद्द कर दी । 3 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये वीडियो मीडिया हाउस अल अरेबिया ने शेयर किया है…

खाड़ी देशों में मौसम बदलने की वजह
खाड़ी देशों में मौसम बदलने की बड़ी वजह दक्षिण-पश्चिम की तरफ से लो-प्रेशर बनना है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने 2 दिन पहले ही यूएई, सऊदी अरब में तेज बारिश की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने इस दौरान 65 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का भी अनुमान लगाया था।

UAE के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के एक्सपर्ट अहमद हबीब ने बताया कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। UAE फुटबॉल एसोसिएशन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए बुधवार को होने वाले सारे मैच रद्द कर दिए हैं।

ओमान में बारिश से 3 दिन में 18 मौतें, 10 स्कूली बच्चे शामिल
ओमान में पिछले तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। मस्कट समेत देश के कई इलाकों में हालात बदतर हैं। तीन दिन में यहां 5 इंच बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो बस में बैठकर जा रहे थे। अचानक बाढ़ का पानी आने से बस पानी में बह गई।

जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ घाटी के इलाके के भी हैं, जहां पानी तेजी से भर गया और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

ओमान के पूर्वी क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर बाढ़ जैसे हालात दिखे। विजुअल 14 अप्रैल के हैं।

ओमान के पूर्वी क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर बाढ़ जैसे हालात दिखे। विजुअल 14 अप्रैल के हैं।

ओमान के अल मुधाबी में बाढ़ के चलते कई गाड़ियां पानी में बह गईं।

ओमान के अल मुधाबी में बाढ़ के चलते कई गाड़ियां पानी में बह गईं।

ओमान में बाढ़ के चलते आसपास के इलाकों में काफी जलभराव हो गया। कई रास्ते बंद हो गए।

ओमान में बाढ़ के चलते आसपास के इलाकों में काफी जलभराव हो गया। कई रास्ते बंद हो गए।

ओमान के पूर्वी इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बच्चे ओले से बचकर भागते हुए।

ओमान के पूर्वी इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बच्चे ओले से बचकर भागते हुए।

बहरीन में तेज बारिश, मनामा में बाढ़
बहरीन में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवा के कारण मनामा में बाढ़ आ गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से जारी फुटेज में वाहनों को सड़कों पर पानी के बड़े पूल के बीच से गुजरते हुए दिखाया गया है।

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पूरे राज्य में महत्वपूर्ण वर्षा होने की उम्मीद है और बुधवार तक विभिन्न क्षेत्रों में तूफान आएगा।

राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनता से राज्य भर में भारी बारिश और धूल भरी हवाओं के प्रति सचेत रहने को कहा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!