सुरवाया पुलिस ने पकड़ा कट्टू वाहन
5 भैंसो को भरकर गाडी त्रिपाल से ढाककर ले जा रहे थे
*(सुरवाया) शिवपुरी*
सुरवाया पुलिस द्वारा मोहनगण के जंगलों से एक पिक अप वाहन भैंसो से भरा पकड़ा है । सुरवाया थाना प्रभारी एच एस मीणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहनगण के जंगलों में एक कट्टू वाहन त्रिपाल से ढक्कर निकल रहा है । थाना प्रभारी तत्काल दल वल के साथ मोहनगण के जंगलों में कूदं पड़े । पुलिस की गाड़ी को देखकर वाहन चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की चुस्ती से कोई भी भागने में सफल नही हो पाया पुलिस द्वारा इन सबको थाने में ले आकर इन पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया एवं पुलिस के द्वारा तीन आरोपी अनीश पुत्र रमजान खान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना रन्नौद लकी पुत्र आमिर खान उम्र 28 वर्ष ग्राम मोहम्मदपुर थाना रन्नौद ,देवी पुत्र दीवान सिंह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी थाना कोलारस को गिरफ्तार कर जानवरों को मुक्त करा दिया है।
Be First to Comment