Press "Enter" to skip to content

10वीं के छात्र का सुसाइड केस भोपाल में: चाचा को शक- स्कूल-कोचिंग में हुआ गलत; पिता बोले- पिस्टल कहां से आई, नहीं मालूम

भोपाल में 10वीं के छात्र अंश अरजरिया ने मंगलवार शाम को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

भोपाल में 10वीं के छात्र अंश अरजरिया के सुसाइड मामले की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है। छात्र ने मंगलवार को पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। बुधवार को पिता प्रदीप अरजरिया के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने पिस्टल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- कहां से और कैसे आई, जानकारी नहीं है। आखिरी मैसेज में बेटे ने लिखा था सॉरी पापा, मैं जा रहा हूं… मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। इस पर मैंने मैसेज में पूछा कि क्या हुआ, ऐसी बातें क्यों कर रहे हो? तब बेटे ने रिप्लाई नहीं किया।

उसे कॉल किया तो बोला- पापा मैं मजाक कर रहा था। मैंने पत्नी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मां बाजार गई हैं और छोटा भाई बाहर खेल रहा है। तब मैंने अंश से कहा कि आप भी बाहर जाकर खेल लो। बेटे का कॉल डिस्कनेक्ट होते ही पत्नी को कॉल कर अंश को देखने का कहा। पत्नी घर पहुंची, तब बेडरूम अंदर से लॉक मिला।

इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैं तत्काल घर पहुंचा। मैंने पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा। बेटे का शव पड़ा दिखा, पिस्टल साइड में ही पड़ी थी। हादसे के समय छोटा बेटा घर के बाहर कॉलोनी में था। पत्नी भी घर में मौजूद नहीं थी।

प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वे मूलत: छतरपुर के रहने वाले हैं। 20 साल पहले भोपाल शिफ्ट हुए थे। वहीं, छात्र के चाचा को शक है कि स्कूल या कोचिंग में शायद उसके साथ कुछ गलत हुआ है।

इसी कमरे में अंश का शव पड़ा मिला था।

इसी कमरे में अंश का शव पड़ा मिला था।

कोचिंग से लौटकर उठाया कदम

अंश के चाचा प्रवीण अरजरिया ने बताया- दोनों भतीजे शाम को करीब पांच बजे कोचिंग से लौटे थे। दोनों की उम्र में सिर्फ 2 साल का अंतर है। इस वजह से दोनों दोस्तों की तरह रहते थे। अंश उससे किसी तरह की बात नहीं छिपाता था। उसे क्या परेशानी है, यह उसने भाई और पिता को कभी नहीं बताया। मंगलवार की शाम करीब 5.40 बजे उसने पिता प्रदीप के मोबाइल पर पहला मैसेज सॉरी का किया। हमें शक है कि स्कूल या कोचिंग में उसके साथ कुछ गलत हुआ है।

शिकायत की जानकारी नहीं

कोलार ​​​​​थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अंश के पास पिस्टल कैसे और कहां से आई, इस बात की जांच की जा रही है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक के साथी छात्रों से और स्कूल कोचिंग स्टाफ से भी पूछताछ करेंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!