शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम चितारी में एक किसान सतेन्द्र जाटव के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना 10 दिसंबर 2024 की है, जब सतेन्द्र जाटव अपने खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे। तभी अनावेदकों, जिनमें बादाम पाल, जगदीश पाल, हाकिम पाल, सतेन्द्र, कल्ली, सुघर सिंह, गजेन्द्र रावत, प्रदीप रेत वाला और तोमर रेत वाला शामिल हैं, ने एक राय होकर उन्हें ट्रैक्टर से उतारकर नदी के किनारे ले जाकर लाठियों और डंडों से मारपीट की।
पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ जातिसूचक गालियां दी गईं और उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस दौरान जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की, तो थाना सीहोर के अधिकारी ने भी उनकी बात को अनसुना कर दिया और एफआईआर दर्ज नहीं की।
सतेन्द्र जाटव ने आरोप लगाया है कि घटना का मुख्य कारण उनके खेत के पास स्थित नदी से अवैध रेत खनन का विरोध करना था। पीड़ित का कहना है कि अनावेदकों द्वारा अवैध खनन के कारण उनकी जमीन को नुकसान हो रहा है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
Be First to Comment