स्कूल लाइफ नामक शीर्षक से वीडियो में कई आपत्ति जनक दृश्य दिखाए गए साथ ही एक दृश्य में कलाकारों द्वारा राष्ट्रगान का भी अपमान किया गया था
खनियांधाना शिवकांत सोनी: खबर खनियांधाना जनपद शिक्षा केन्द्र के तहत आने बाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अछरौनी से है जहाँ शासकीय विद्यालय के भवन में स्कूल के प्रभारी व स्टाफ की मिली भगत से स्कूल टाईम में बच्चों को न पड़ा कर स्थानीय लोगों के द्वारा क्लास रूम में कॉमेडी वीडियो बनवाए गए हैं किसमें कई दृश्य आपत्तिजनक दिखाए गए थे व उक्त वीडियो में अबशब्दो का प्रयोग किया गया था वीडियो में इतना तक दिखाया गया था कि भारत के राष्ट्रगान को भी अब शब्दों से बोला जा रहा है जो वीडियो में देखा और सुना जा सकता है इस पूरे वीडियो को कलाकारों द्वारा कॉमेडी वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके वायरल भी कर दिए गया था और यूट्यूब पर हजारों में व्यूज भी मिले जब इसकी जानकारी हमारी टीम को लगी थी तो तत्काल मौके पर पहुंच कर विद्यालय की कबरेज की गई जिस कक्ष में शूटिंग की गई थी उस कक्ष को भी अपने कैमरे में कैद किया गया जब इस संबंध में शाला प्रभारी सुरेश कुमार सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की मुझे जानकारी ही नही है और ये वीडियो शूट 15 अगस्त को होना बताया गया था जबकि शाला कक्ष के ब्लैकबोर्ड पर 14 अगस्त की तारीख लिखी हुई दिखाई दे रही थी प्रभारी अपनी गलती को शाला के चपरासी पर मढ़ते नजर आए थे जब यह खबर हमारे चैनल लेने प्रमुखता से दिखाई तो खनियाधाना के शिक्षा विभाग में हलचल मच गई थी और खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच टीम का गठन कर तत्काल जांच करने के आदेश दिए थे पर जांच टीम के द्वारा विद्यालय में लगातार 2 दिन जाने के बाद जांच पूरी की पर आज जांच किय करीब 5 दिन बीत चुके हैं पर यह जांच अब लगता है कि ठंडे बस्ते में डाल दी गई है इससे अब ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं जांच टीम एवं खनियाधाना शिक्षा विभाग के खबर संज्ञान में लाने वाले अधिकायो की साँठ गांठ होना स्पष्ठ तोर पर नजर आ रहा है नही तो अभी तक कार्यवाही होना तय थी और अभी तक उक्त जांच कर्ता टीम व खनियांधाना बीआरसीसी के द्वारा अभी तक अपने बरिष्ट कार्यालय शिबपुरी के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नही लाया गया है जब इस पुरी खबर की जानकारी आज हमारी टीम ने शिबपुरी डी पी सी दफेदार सिंह सिकरवार से ली तो डीपीसी साहब ने स्पष्ट तौर पर बोला है कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं तत्काल जांच टीम गठित कर जांच करा कर उचित कार्रवाई करूंगा जब अभी तक खनियाधाना शिक्षा विभाग अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ कार्यालय को पूरी जानकारी नहीं बताई तो अब आप खुद समझ सकते हैं कि उक्त जांच कैसी हुई होगी और वह जांच कहां तक पहुंची होगी आज दोबारा फिर से खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया से जब फोन पर बात की तो खनियांधाना बीआरसीसी संजय भदोरिया दुबारा जांच करने की बात कहते नजर आए हैं अब देखना यह है कि जो पूर्व में जांच की गई है वह जांच केवल जेब तक ही सीमित रह जाती है या फिर दोषियों पर कार्यवाही होती है.
शासकीय माध्यमिक विद्यालय अछरौनी में “स्कूल लाइफ” नामक शीर्षक से बनाए गए वीडियो की जांच केबल कागजो तक सीमित / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस, आदिवासी समाज,भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया / Shivpuri News
- बैराड़ में चला प्रशासन का बुलडोजर: दो स्थानों से 35 लाख रूपए की कीमत की सरकारी जमीन को कराया मुक्त / Shivpuri News
- गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सीखा ध्यान केंद्रित करना / Shivpuri News
- छत से गिरकर युवक की मौत: रात को छत पर घूम रहा था, अंधेरे में पहली मंजिल से नीचे गिरा / Shivpuri Newsछत से गिरकर युवक की मौत: रात को छत पर घूम रहा था, अंधेरे में पहली मंजिल से नीचे गिरा / Shivpuri News
- तेज गति से दौड़ता पानी टैंकर पलटा: प्रत्यक्षदर्शी बोले- नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर टैंकर को रास्ते से हटाया / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस, आदिवासी समाज,भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया / Shivpuri News
- बैराड़ में चला प्रशासन का बुलडोजर: दो स्थानों से 35 लाख रूपए की कीमत की सरकारी जमीन को कराया मुक्त / Shivpuri News
- गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सीखा ध्यान केंद्रित करना / Shivpuri News
- छत से गिरकर युवक की मौत: रात को छत पर घूम रहा था, अंधेरे में पहली मंजिल से नीचे गिरा / Shivpuri Newsछत से गिरकर युवक की मौत: रात को छत पर घूम रहा था, अंधेरे में पहली मंजिल से नीचे गिरा / Shivpuri News
- तेज गति से दौड़ता पानी टैंकर पलटा: प्रत्यक्षदर्शी बोले- नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर टैंकर को रास्ते से हटाया / Shivpuri News
Be First to Comment