शिवपुरी: कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में 22 ग्राम स्मैक कुल कीमती 12 लाख 20 हजार रुपए जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की आज सूचना पर से होटल ग्रीन व्यू फोरेस्ट नाके के पास शिवपुरी पर कार्रवाई करते हुए 14 एवं 8 ग्राम स्मैक कुल कीमती 02 लाख 20 हजार रूपए की जप्त की एवं आरोपीगण के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत कार्यवाही की एवं आरोपीगण बृजेश पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 29 साल निवासी बरोद रोड बैराड थाना शिवपुरी के कब्जे से- 08 ग्राम स्मैक कीमती 80 हजार रूपए एवं गिर्राज ओझा पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 31 साल निवासी बरोद रोड बैराड थाना शिवपुरी के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक कीमती 01 लाख 40 हजार रूपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी का एक साथी जो कि मुख्य आरोपी है. जिसके संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी.
सराहनीय भूमिकाः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि दीपक पालिया, सुमित शर्मा, आर0 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 631 अजय यादव आर. 265 देवेन्द्र रावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 997 सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही.
Be First to Comment