Press "Enter" to skip to content

अवैध रूप से रखें चाट ठेले एवं मटन मीट की दुकानों पर नगर परिषद की कड़क करवाई / Shivpuri News

8 मटन मीठ की दुकान व 12 चाट के ठेलो पर की कार्यवाही

कार्यवाही में नगर परिषद CMO सहित पुलिस बल रहा मौजूद


शिवपुरी: खबर खनियाधाना से है जहां पर आज खनियांधाना नगर परिषद ने बस स्टैंड पर अवैध रूप से लगे चाट ठेलो से फैलने वाली गंदगी व दूषित पदार्थ एबं बस स्टैंड स्थित मटन मीट की दुकाने खुली थी जो खुले में मास बेच कर गंदगी फैला रहे थे जिन पर नगर परिषद की गाइडलाइन का कोई भी दुकान दार पालन नही कर रहा था  उन पर नगर परिषद CMO संतोष सोनी के सख्त निर्देश पर से नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी राजीव यादव के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम के साथ आज कार्यवाही की है दरअसल आपको बता दें कि मोहन यादव सरकार जब बनी थी तो पहले ही स्पष्ट हो गया था कि किसी प्रकार की गंदगी खुले में मास मछली नही बेच सकते है और अगर कोई भी ऐसा करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी दरअसल नगर परिषद सीएमओ को बराबर शिकायतें मिल रही थी शिकायतो के बाद नगर परिषद सीएमओ संतोष सोनी ने दुकानदारों को नोटिस जारी किये थे और मांस मटन की दुकाने  एवं चाट के ठेले वालों ने नोटिस का पालन नहीं किया इसी को लेकर आज नगर परिषद खनियाधाना ने पुलिस के साथ मिलकर उक्त आठ मास मटन की दुकानों को सील किया गया एबं 12 चाट के ठेलो पर चलानी कार्यवाही की है एबं बस स्टैंड पर दुकानदारों गंदगी फैलाने पर हिदायत भी दी है कि कोई भी खुले में मांस चिकन मटन विक्रय नहीं कर पाएगा चाट ठेलों पर विशेष साफ सफाई का ध्यान दिया जाएगा ऐसा नहीं होने पर उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी उक्त कार्रवाई में नगर परिषद CMO संतोष सोनी स्वच्छता प्रभारी राजीव यादव एवं नगर परिषद की टीम और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!