Press "Enter" to skip to content

ठाकुरों की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर युबा ब्राह्मण परिषद ने दिया भाजपा के मंत्री बिशाहुलाल पर कार्यवाही के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन / Picchore News

शिबपुरी। ठाकुरों की महिलाओं पर भाजपा के केबिनेट मंत्री बिशाहूलाल ने अभद्र टिप्पणी की थी इस पर ब्राह्मण समाज ने महिलाओं के समर्थन में राज्यपाल के नाम पिछोर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

भाजपा के मंत्री द्वारा सबर्ण समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से समस्त सबर्ण समाज भारी आक्रोशित है क्योंकि भाजपा द्वारा हर बार सबर्ण समाज को टारगेट करके सबर्ण समाज मे आने वाली जातियों पर अपमानित करने वाली टिप्पणी की जा रागी है पूर्व में भी भाजपा के अध्यक्ष द्वारा सबर्ण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी कि ब्राह्मण बनिया तो मेरी जेब मे है इस पर भी भारी बबाल हुआ था लेकिन उस मामले के चंद माह बाद ही भाजपा के मंत्री द्वारा ठाकुर समाज की महिलाओं के लिए पुनः अभद्र टिप्पणी की गयी उनके द्वारा भारी आमसभा में कहा गया कि ठाकुरों की महिलाओं को घरो से बाहर निकालो इससे समस्त ठाकुर समाज सहित सभी सबर्ण समाज आक्रोशित है
सबर्ण समाज पर भाजपा के मंत्री द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर समस्त सबर्ण समाज आक्रोशित है ठाकुरों की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मामले पर सबर्ण समाज की महिलाओं के समर्थन में समस्त ब्राह्मण समाज भारी आक्रोश में है ऐसी घटना का पुरजोर बिरोध करता है

ब्राह्मण समाज सबर्ण समाज के समर्थन में माननीय राज्यपाल से निबेदन करता है कि भाजपा के मंत्री बिशाहूलाल के द्वारा ऐसी अभद्र टिप्पणी करना सामाजिक कानून की धारा के तहत कारवाही की जद में आता है और समस्त ब्राह्मण समाज माननीय राज्यपाल से मांग करता है कि भाजपा के मंत्री बिशाहूलाल पर भारतीय दंड बिधान की धारा 354, 499 के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाही करने की कृपा करें जिससे कि भविष्य में सबर्ण समाज के प्रति कोई भी नेता ऐसी अभद्र टिप्पणी न कर सके आज पिछोर तहसीलदार को ज्ञापन देने के मौके पर युबा ब्राह्मण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीब पुरोहित,साकेत पुरोहित,ह्रदेश पाठक,गौरब पाठक,संजीब शर्मा,रामकिशोर तिवारी,रागबेन्द्र तिवारी,धर्मेंद्र पाठक, राज लिटौरिया, निक्की लिटौरिया,रामेंद्र भार्गव,रविन्द्र पांडेय,एबम समस्त ब्राह्मण समाज उपस्थित रहा

More from PicchoreMore posts in Picchore »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!